India’s largest reclining statue of Lord Buddha in Bihar - The Power of Ambedkar

Namo Buddha

Breaking

 


Saturday, March 12, 2022

India’s largest reclining statue of Lord Buddha in Bihar

Lord Buddha Statue: यहां बन रही भगवान बुद्ध की 100 फुट ऊंची प्रतिमा




भारत की सबसे बड़ी और सबसे लंबी भगवान बुद्ध की प्रतिमा (Reclining Buddha Statue) फरवरी 2023 से दर्शनार्थियों के लिए खोल दी जाएगी,


• इस प्रतिमा में भगवान बुद्ध शयन/महापरिनिर्वाण मुद्रा में हैं.

• यह भगवान बुद्ध की भारत की सबसे बड़ी शयन मुद्रा प्रतिमा होगी

• इस मूर्ति का निर्माण बिहार राज्य के गया ज़िले में स्थित बोधगया में किया जा रहा है.


• यह प्रतिमा 100 फीट लंबी और 30 फीट ऊँची होगी


• इसका निर्माण बुद्ध इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन द्वारा किया जा रहा,

• इस मूर्ति को फाइबरग्लास से कोलकाता के मूर्तिकारों द्वारा बनाया जा रहा है,

• इस विशाल प्रतिमा का निर्माण वर्ष 2019 में शुरू हुआ था.


• ग़ौरतलब है कि बोधगया बौद्ध धर्म का एक महत्त्वपूर्ण तीर्थस्थल है जहाँ दुनियाभर से श्रद्धालु आते हैं




• भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण का बौद्ध धर्म में बहुत महत्त्व है

• महापरिनिर्वाण से पहले, भगवान बुद्ध ने अपने शिष्यों को इसी मुद्रा उपदेश दिया था में

• बोध गया भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली है, इसलिए यह मूर्ति यहाँ बनाई जा रही है

No comments:

Post a Comment

Jobs and Study

Popular

JOIN WoodUp