Dr BR Ambedkar Jayanti 2022 on Solapur - The Power of Ambedkar

Namo Buddha

 

Chanakyaloka-Telegram-Channel

Saturday, April 16, 2022

Dr BR Ambedkar Jayanti 2022 on Solapur

Dr BR Ambedkar Jayanti 2022: Petrol Distributed at Rs 1 per Litre in Solapur on Occasion of 131st Birth Anniversary of Bharat Ratna Dr Babasaheb Ambedkar


सोलापुर में 500 लोगों को एक रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल दिया गया। यह आयोजन डॉ. आंबेडकर स्टूडेंट्स एंड यूथ पैंथर्स की ओर से आयोजित किया गया था। 



FB_IMG_15763790236236940


क्या अब आप कल्पना कर सकते हैं कि पेट्रोल एक रुपये लीटर होगा? नहीं न... लेकिन ऐसा हुआ है। बढ़ती महंगाई और आसमान छूते पेट्रोल-डीजल के दाम के बीच महाराष्ट्र के सोलापुर में एक रुपये प्रति लीटर ही पेट्रोल बेचा गया। इसे खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। आलम यह हो गया कि बाद में भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस तक को बुलाना पड़ गया



विरोध का अनोखा तरीका 



दरअसल, यह आयोजन पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का विरोध करने व डॉ. भीमराव आंबेडकर की जंयती के मौके पर किया गया था। विरोध स्वरूप सिर्फ 500 लोगों को ही सस्ती दर पर पेट्रोल दिया गया। हालांकि, इसके बाद भी काफी देर तक लोग पेट्रोल पंप पर पहुंचते रहे। संगठन की प्रदेश इकाई के नेता महेश सर्वगौडा ने कहा, महंगाई तेजी से बढ़ी है और पेट्रोल का दाम 120 रुपये प्रति लीटर हो गया है। ऐसे में लोगों को राहत देने और डॉ. आंबेडकर की जयंती मनाने के लिए एक रुपये की दर पर पेट्रोल बेचने का फैसला किया गया। 

No comments:

Post a Comment

Jobs and Study

videotogif_2018.10.26_07.35.20

Popular

JOIN WoodUp