बाबा साहब के अनमोल विचारों को 14 अप्रैल तक समस्त बहुजनों में फैलाओ यह तभी सम्भव होगा जब आप कम से कम 100 लोगों में शेयर करेंगे ।
"मेरे नाम की जय-जयकार करने से अच्छा है, मेरे बताए हुए रास्ते पर चलें।""रात रातभर मैं इसलिये जागता हूँ क्योंकि मेरा समाज सो रहा है।"
"जो कौम अपना इतिहास नहीं जानती, वह कौम कभी भी इतिहास नहीं बना सकती।"
"अपने भाग्य के बजाय अपनी मजबूती पर विश्वास करो।"
"मैं राजनीति में सुख भोगने नहीं बल्कि अपने सभी दबे-कुचले भाईयों को उनके अधिकार दिलाने आया हूँ।"
"मनुवाद को जड़ से समाप्त करना मेरे जीवन का प्रथम लक्षय है।"
"जो धर्म जन्म से एक को श्रेष्ठ और दूसरे को नीच बनाए रखे, वह धर्म नहीं, गुलाम बनाए रखने का षड़यंत्र है।"
"राष्ट्रवाद तभी औचित्य ग्रहण कर सकता है, जब लोगों के बीच जाति, नरल या रंग का अन्तर भुलाकर उसमें सामाजिक भ्रातृत्व को सर्वोच्च स्थान दिया जाये।"
"मैं तो जीवन भर कार्य कर चुका हूँ अब इसके लिए नौजवान आगे आए।"
"अच्छा दिखने के लिए मत जिओ बल्कि अच्छा बनने के लिए जिओ!"
"जो झुक सकता है वह सारी दुनिया को झुका भी सकता है!"
"लोकतंत्र सरकार का महज एक रूप नहीं है।"
"एक इतिहासकार, सटीक, ईमानदार और निष्पक्ष होना चाहिए।"
"संविधान, यह एक मात्र वकीलों का दस्तावेज नहीं। यह जीवन का एक माध्यम है।"
"किसी का भी स्वाद बदला जा सकता है लेकिन जहर को अमृत में परिवर्तित नही किया जा सकता।"
"न्याय हमेशा समानता के विचार को पैदा करता है।"
"मन की स्वतंत्रता ही वास्तविक स्वतंत्रता है।"
"इस दुनिया में महान प्रयासों से प्राप्त किया गया को छोडकर और कुछ भी बहुमूल्य नहीं है।"
"ज्ञान व्यक्ति के जीवन का आधार हैं।"
"शिक्षा जितनी पुरूषों के लिए आवशयक है उतनी ही महिलाओं के लिए।"
~*डॉ. भीम राव अम्बेडकर*
*जय भीम- जय भारत- जय संबिधान !!*
*उम्मीद है आप बाबा साहब के यह चंद उपदेश आगे अवश्य फ़ारवर्ड करेंगे ।*
*-:- सफलता की गारंटी -:-*
1. जिस दिन हम *शूद्रों* (OBC,SC,ST) ने इनको पंडित जी, बाबू साहब और सेठ जी कहना छोड़ दिया उसी दिन इनकी *"सम्मानित मौत"* हो जायेगी।
2. जिस दिन हमने इनकी रैलियों में जाना छोड़ दिया उसी दिन इनकी *"राजनैतिक मौत"* हो जाएगी।
3. जिस दिन हमने इनके मंदिरो में जाना छोड़ दिया उसी दिन इनकी *"धार्मिक मौत"* हो जायेगी।
4. जिस दिन हमने इनके त्योहारों को मनाना छोड़ दिया उसी दिन इनकी *"आर्थिक मौत"* हो जायेगी।
5. जिस दिन हमने इनकी दुकानों से सामान लेना छोड़ दिया उसी दिन इनकी *"व्यवसायिक मौत"* हो जायेगी ।
6. जिस दिन हमने इनको अछूत मानना शुरू कर दिया उसी दिन इनकी *"सामाजिक मौत"* हो जायेगी।
*इस प्रयोग को अवश्य आजमा कर देखें।।*
*क्या आप जानते हैं ?*
भारत में जो टेक्नोलॉजी थी वो किसी भी देश में नही थी। आप भी इस रहस्य को अपने बच्चों को जरूर बताएं।
1.भारत ही एक अकेला देश है जहां इंसान की गर्दन में हाथी का सिर जोड़ा गया ।
2.भारत ही एक अकेला देश है जहां मुख, भुजा, जंघा, पैर से बच्चा पैदा हुवा ।
3.भारत ही एक अकेला देश है जहां सूर्य को निगला तो किसी भी देश को पता नही चला।
4.भारत ही एक अकेला देश है जहां चूहे, पक्षी और शेर की सवारी होती थी।
5.भारत ही एक अकेला देश है जहां शरीर के मैल से विशेष टेक्नोलॉजी द्वारा बच्चा बनाया गया।
6.भारत ही एक अकेला देश है जहां पत्थर पानी तैरते थे और गेंद डूब जाती थी।
7.भारत ही एक अकेला देश है जहां भालू और बंदर भी पढ़े लिखे थे।
है न अजीब इस बात को पूरे विश्व में फैलाओ विदेशी लोग अनभिज्ञ हैं।
*अंधविश्वास भगाओ, विज्ञान अपनाओ और हर हाल में संविधान बचाओ , जालिम और जाहिल विचारधारा के लोगों को सत्ता से दूर हटाओ ।*
No comments:
Post a Comment