पेरियार जी ने ईश्वर और अंधभक्तो से पूछे हुए 15 सवाल.
पेरियार जी की मूर्तियों के नीचे लिखा था ईश्वर नहीं है और इश्वर बिल्कुल नहीं है जिसने ईश्वरपुर रचा वह बेवकूफ है जो ईश्वर का प्रचार करता है वह दुष्ट है और जो ईश्वर की पूजा करता है वह बर्बर है. ग्रेट पेरियार ई वी रामास्वामी ईश्वर से सवाल.
1 सवाल क्या तुम कायर हो जो हमेशा छुपे रहते हो कभी किसी के सामने नहीं आते.
2 सवाल क्या तुम खुशामद परसों जो लोगों से दिन-रात पूजा-अर्चना करवाते हो.
3 सवाल क्या तुम हमेशा भूखे रहते हो जो लोगों से मिठाई दूध भी आदि लेते रहते हो.
4 सवाल क्या तुम मांसाहारी हो जो लोगों से निर्बल पशुओं के बली मांगते हो.
5 सवाल क्या तुम सोने के व्यापारी हो जो मंदिरों में लाखों टन सोना दबा ए बैठे हो.
6 सवाल क्या तुम व्यभिचारी हो जो मंदिरों में देवदासी या रखते हो.
7 सवाल या तुम कमजोर हो जो हर रोज होने वाले बलात्कारों को नहीं रोक पाते.
8 सवाल क्या तुम मूर्ख हो जो विश्व के देशों में गरीबी भूखमरी होते हुए भी अरबों रुपयों का दूध घी तेल बिना खाए ही नदी नालों में बहा देते हो.
9 सवाल क्या तुम बहरे हो जो बेवजह मरते हुए आदमी बलात्कार होते हुए मासूमों की आवाज नहीं सुन पाते.
10 सवाल क्या तुम अंधे हो जो रोज अपराध होते हुए नहीं देख पाते.
11 सवाल क्या तुम आतंकवादियों से मिले हुए हो जो रोज धर्म के नाम पर लाखों लोगों को मरवाते रहते हैं.
12 वा सवाल क्या तुम आतंकवादी हो जो यह चाहते हो कि लोग तुम से डर कर रहे हैं.
13 सवाल क्या तुम गूंगे हो जो एक शब्द भी नहीं बोल पाते लेकिन करोड़ों लोग तुमसे लाखों सवाल पूछते हैं.
14 सवाल क्या तुम भ्रष्टाचारी हो जो गरीबों को कभी कुछ नहीं देते जबकि गरीब पशुपत काम करके कमाए गए पैसों का कतरा कतरा तुम्हारे ऊपर न्योछावर कर देते हैं.
15 का सवाल क्या तुम मूर्ख हो कि हम जैसे नास्तिकों को पैदा किया जो तुम्हें खरी-खोटी सुनाते रहते हैं और तुम्हारे अस्तित्व को ही नकार ते हैं.
5 मिनट का समय निकालकर जरूर पढ़ो भगवान के कारनामे नास्तिक होना कोई आसान नहीं कोई भी नासमझ इंसान ईश्वर के अस्तित्व को मानकर फ्री हो जाता है उसके लिए उसे बुद्धि की जरूरत नहीं होती लेकिन नास्तिक होने के लिए दृढ़ विश्वास और साहस की जरूरत होती है ऐसी योग्यता उन लोगों के पास होती है जिनके पास प्रखर तक बुद्धि होती है. “अंधश्रद्धा ऐसा केमिकल है जो इंसान को मूर्ख बनाने में काम आता है”. --
पेरियार ई वी रामास्वामी
Artical Writter by
Aadity Yeunkar
The Power of Ambedkar
No comments:
Post a Comment