आज का दलित क्या कर रहा है ?
लेकिन सत्य से भागना नहीं है पूरे लेख को बहुत ही ध्यान से पढ़िए, क्योंकि इस लेख को किसी एक इंसान ने नही बल्कि आज के समय के सोशल मीडिया एक्सपर्ट अम्बेडकर टीम द्वारा बहुत ही अनुभव और गहराई से हमारे समाज के हालात और हालत को इस लेख में ब्यान किया है।
तो आइए जानते हैं कि आज हमारा दलित समाज किस ओर जा रहा है और क्या कर रहा है....
1- आज का दलित मंदिरों में जाकर घंटा बजा रहा है और प्रसाद के लिए लाइन खड़ा है।
2- आज के दलित लड़के WHATSAPP, FACEBOOK पर SELFIE GROUP और शायरी GROUP मे घुसे बैठे हैं।
3- आज का दलित चौपाल में बैठ कर मनुस्मृति चाट रहा है और उसी चौपाल में ऊंचे स्थान पर बैठे किसी हरामी मनुवादी के गुणगान गा रहा है।
4- आज की दलित औरतें वर्त रखने में और पूजा पाठ में व्यस्त हैं।
5- आज का दलित अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेजेगा लेकिन मंदिर जरूर भेजेगा है।
6- आज का दलित भीम सभा का गठन नहीं करेगा लेकिन ऑर्केस्ट्रा का प्रोग्राम जरूर करेगा।
7- आज का दलित युवा बाबा साहब की पोस्ट SHARE या LIKE नहीं करेगा लेकिन लड़की के नाम से बनी FAKE I'd वाले लड़के से बात जरूर करेगा।
8- आज का दलित मनुवादियों से मिलकर अपने ही पूर्वजों को जलाकर खुश होता है।
9- आज का दलित अपने ही लोगों को पीछे खींचने मे लगा हुया है।
10- आज का दलित युवा मनुवादियों के साथ मिलकर अपने ही समाज की बहू बेटियों पर टिप्पणी करता है।
11- आज का दलित दारू जरूर पियेगा घर के चूल्हे मे आग जले ना जले, दारू जरूरी है।
12- आज का दलित मनुवादीयों के तलवे चाटते रहता है और उसी में खुश रहता है।
13- आज का दलित जागरूक करने वाले को ही गालियाँ निकालता है।
14- आज का दलित अपने समाज के लिए कुछ अच्छा करने या समझने में कोई रूचि नहीं रखता।
15- आज का दलित अपने समाज के साथ नीचे नहीं बैठेगा लेकिन दारू पीकर गालियो
JAI BHIM NAMO BUDHHAY
ReplyDeleteJay bhim always
ReplyDeleteJai bhim 🙏
Delete