Bhima Koregaon Film Arjun Rampal to play Mahar Warriors - The Power of Ambedkar

Namo Buddha

Breaking

 


Sunday, April 19, 2020

Bhima Koregaon Film Arjun Rampal to play Mahar Warriors

भीमा कोरेगांव की लड़ाई पर बनेगी फिल्म, अर्जुन रामपाल बनेंगे "दलित योद्धा"



मॉडलिंग से बॉलिवुड में अपनी एक मजबूत जगह बना चुके ऐक्टर अर्जुन रामपाल अब सशक्त भूमिकाएं निभाने पर ध्यान दे रहे हैं। पिछली बार अर्जुन ने जेपी दत्ता की वॉर ड्रामा फिल्म 'पलटन' में एक आर्मी ऑफिसर की सशक्त भूमिका निभाई थी। अब खबर आ रही है कि इतिहास में दर्ज भीमा कोरेगांव की मशहूर लड़ाई पर फिल्म बनने जा रही है जिसमें अर्जुन महार कम्यूनिटी के बहादुर योद्धा के किरदार में होंगे।




Arjun Rampal to play Mahar Warriors
भीमा कोरेगांव में 1 जनवरी 1818 को  के पेशवा बाजीराव द्वितीय ने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की एक टुकड़ी से लड़ाई लड़ी थी। इस लड़ाई में अंग्रेजों ने पांच सौ महार योद्धाओं के साथ मिलकर 28 हजार पेशवा की सेना को 12 घंटे तक लड़ने के बाद हरा दिया था। लड़ाई में शहीद हुए महार सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर वर्ष इसी जगह उनकी शोर्यदिन मनाया जाता है।  पिछले साल 01.01.2018  योद्धाओं को श्रद्धांजलि देते हुए अनुसूचित जाति के लोगों पर असामाजिक तत्व (संभाजी भिडे) ने हमला कर दिया था, जिसके बाद कोरेगांव में दंगा फसाद शुरू हो गए थे। आशु त्रिखा के निर्देशन में अब महारों और पेशवाई के बीज लड़ी गई इस लड़ाई पर फिल्म बनने जा रही है, तो इस फिल्म पर भी विवादों के बादल तो जरूर मंडराएंगे।

Bhima Koregaon Film Arjun Rampal



मेंरे सभी बहुजनो से यर निवेदन है की आप ये फिल्म जरुर देखिये. क्यू की यह फिल्म बॉलीवुड की है तो इस फिल्म में मसाले की कोई कमी नहीं होगी, किसीभी गलत डैलॉग या सिन  का विरोध करनेका अधिकार है. और फिल्म अच्छी लगी तो जरुर देखे. 
जय भीम जय सविधान 


Artical Writter by
Tark Singh 

The Power of Ambedkar 

No comments:

Post a Comment

Jobs and Study

Popular

JOIN WoodUp