Dr. Bhim Rao Ambedkarji Columbia University - The Power of Ambedkar

Namo Buddha

Breaking

 


Tuesday, October 30, 2018

Dr. Bhim Rao Ambedkarji Columbia University

सन् 1927 में, जब *बाबा साहेब डॉ.भीम राव अम्बेडकरजी कोलंबिया यूनिवर्सिटी-U.K. में पी.एच.डी.* की पढ़ाई करने गये तो वहाँ की लाइब्रेरी में दीवार के ऊपर दो लाइनें लिखी हुई थीं :-


*"आम आदमी पैदा होता है और मर जाता है ।*
*महापुरुष पैदा होता है जो कभी नहीं मरता ।।"*

 बाबा साहेब ने, जो नीचे की लाइन थी उसे काली स्याही से काट दिया और वहां से चले गये। उसके बाद पूरी यूनिवर्सिटी में हंगामा मच गया। प्रसाशन की तरफ से उन्हें नोटिश मिल गया कि कल 12 बजे तक अपना स्पष्टीकरण दें, अगर स्पष्टीकरण गलत पाया गया तो आपको यूनिवर्सिटी से निकाल दिया जायेगा। दूसरे दिन पूरा हाल खचा-खच भरा हुआ था, यह जानने के लिये कि बाबा साहेब क्या स्पष्टीकरण देते हैं। बाबा साहेब आये और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ उन्होंने अपने स्पष्टीकरण में कहा कि ऊपर की लाइन बिल्कुल सही है कि "आम आदमी पैदा होता है और मर जाता है" लेकिन दूसरी लाइन ( महापुरुष पैदा होता है जो कभी नहीं मरता ) से में सहमत नहीं हूँ। उन्होंने आगे कहा कि …..
*"महापुरुष पैदा होता है, अगर उसके विचारों को नष्ट कर दिया जाये तो वो भी मर जाता है।"*
बाबा साहेब का स्पष्टीकरण सुनकर पूरा हाल तालियों से गड़गड़ाने लगा।

         *हाँ, महापुरुष की विचार-धारा नष्ट कर दी जाये तो महापुरुष की मृत्यु हो जाती है। जैसे भारत में जिस दिन तथागत गौतम बुद्ध की विचार-धारा को नष्ट कर दिया गया, उसी दिन उनकी मृत्यु हो गयी थी।*

         *और बाबा साहेब के इस स्पष्टीकरण के बाद उस प्रथम लाइन के नीचे "वही लाइन" लिख दी गयी जो बाबा साहेब ने अपने स्पष्टीकरण में कही थी। तभी तो बाबा साहेब को आज पूरा विश्व "ज्ञान का प्रतीक" (Symbol Of Knowledge) मानता है।*


*🌷कोटि-कोटि नमन् बाबा साहेब को🌷*

           


In 1927, when * Baba Saheb Dr. Bhim Rao Ambedkarji Columbia University - U.K. If you went to study Ph.D. * then there were two lines on the wall in the library.

* "A common man is born and dies."
* A great person is born who never dies .. "*

Baba Saheb, who cut down the line, cut it with black ink and left from there. After that there was a ruckus in the entire university. On behalf of the administration, they got notices that let them clarify till 12 o'clock, if the explanation is found wrong then you will be removed from the university. The whole day was full of excitement, to know what Baba Saheb gives clarification. Baba Saheb came in and with full confidence in his explanation, he said that the above line is absolutely correct that "Aam Aadmi is born and dies" but the second line (the great man who is born does not die) . He further said that ... ..
* "A great man is born, if his thoughts are destroyed, then he also dies." *
After listening to the explanation of Baba Saheb, he started to roam in full swing.

         Yes, if the thoughts of Maha Purusha are destroyed, then Mahaprusha dies. On the day that the ideology of Goddess Gautam Buddha was destroyed in India, he died on that day. *

         * And after this explanation of Baba Saheb, "The same line" was written under the first line which Baba Saheb said in his explanation. Only then does Baba Saheb consider the whole world as "Symbol of Knowledge". *


* 🌷koti-koti naamn baba saheb ko *                                                              

No comments:

Post a Comment

Jobs and Study

Popular

JOIN WoodUp