Status - The Power of Ambedkar

Namo Buddha

 

Chanakyaloka-Telegram-Channel

Saturday, December 1, 2018

Status

IMG-20181201-WA0019

अकेला हनुमान दलित होकर सूर्य को निगल गया तो क्या अब हम इतने दलित मिलकर भाजपा को नहीं निगल सकते ??🤔

 जयभीम्, जय बहुजन्, जय मूलनिवासी🙏🙏🙏
----------------------------------------

#भगवान ""👇👇👇

एक चतुर पंडित जी ने एक दिन ढ़िंढ़ोरा पिटवाया कि
वह भगवान के दर्शन करा सकता है!

फिर क्या था देखते ही देखते कई हजार लोग उसके घर
के सामने इकट्ठा हो गये!

पंडित जी ने एक अंधेरे वाले कमरे मे एक गधा बाँध
दिया और कमरे के बाहर एक दानपेटी रख दी!

सारे लोग भगवान का दर्शन करने के लिये पंक्ति बनाकर
एक-एक करके आने लगे!

जब कोई पंडित जी के पास आता तो वह धीरे से
उसके कान मे कहते " देखो अगर आप अपने पिताजी
की जायज संतान हो तो आपको कमरे मे चतुर्भुज
भगवान के दर्शन होगे, और अगर आप नाजायज हो तो
आपको वहाँ "गधा" दिखेगा"

अब जो भी कमरें के अन्दर जाता उसे वहाँ "गधा" ही
दिखता, पर वह स्वयं की मर्यादा बनाये रखने के लिये
बाहर आकर चिल्लाता कि मैने "स्वयं परमात्मा को देखा,
साक्षात चतुर्भुज रूप मे प्रभु खड़े थे" जय हो पंडित जी
की जिन्होंने परमात्मा से साक्षात दर्शन करवाया।

फिर पंडित जी बोलते कि इस दानपेटी मे चढ़ावा डालो
और जाओ!

*हजारो लोग कमरे के अन्दर गये, पर किसी ने साहस करके यह नही कहा कि वहाँ "गधा" है!*

*बस ऐसे ही चल रहा है भगवान का धंधा और व्यापार!*

( *ईश्वर कोई व्यक्ति विशेष नहीं, अपितु एक विचार है*)

----------------------------------------

एक 18 साल की🙎मुस्लिम लडकी!!!

12:30 बजे
🌘🌘रात को......

.INDORE
Also read :Status
 कि🎢🎢🎢सडक पर.........


अकेली👆👆👆खडी थी!!!

उसके सामने से कई🚙🚗🚘गाडिया आ
जा रही थी!


लेकिन वह किसी से👎👎लिफ्ट
भी नही मांग रही थी...


(असल मे उसकी🚌🚌बस छूट गई थी)

अचानक उसे एक 🚴BULLET पर एक 👦लडका जाता हुआ दिखाई
दिया....

तो🙎लडकी ने उस👦लडके को✋✋हाथ देकर लिफ्ट मांगी!

तो👦लडके ने अपनी 🚴BULLET
रोकी और 🙎लडकी ने कहा मुझे 🏡घर छोड
दीजिए मेरी 🚌बस छूट गई है!!

👦लडके ने कहा ठीक है और 👫दोनो चल दिए,

जब 👫दोनो 🙎लडकी के 🏡घर पहुच गये तो 👦लडके ने पूछा कि!

जब तुम वहां 🚩🙋🙋खडी थी तो कितनी 🚵🚍🚌🚗👍गाडिया आ~जा रही थी तो तुमने 👉मुझसे ही लिफ्ट क्यो मांगी???

तो 🙎लडकी ने जबाब दिया कि मैने
देखा कि आपकी 🚴गाडी के आगे 💬प्लेट पर लिखा है
    ⚒ * Jai Bhim* ⚒
और 👉मैं ही नही, 👫👪🏃👬👭सभी जानते
है कि  🙏 *Jai*🙏😊 *Bhim* वाले
👆ना ही किसी का बुरा करते है!
और👆ना ही किसी को करने देते है.!!

अगर 🙏🏻 *Jai*😃😊 *Bhim* से  है तो
इसे आगे शेयर करे.......🇮🇳⚒🔨🔧🛠⛏⚙
देखते हैं कि *Jai Bhim* wale  होने पर कितनो को गर्व है...

----------------------------------------


दलित बोलता तो धर्म खतरे में पड़ जाता

ये तो अच्छा हुआ कि योगी जी ने बोला हनुमान जी के बारे में,
कोई दलित बोलता तो धर्म खतरे में पड़ जाता 😀😀🤔🤔

----------------------------------------
IMG-20181202-WA0000


आज का दलित हनुमान नहीं अंबेडकरवादी है। इसलिए
अर्ज किया है-👇

योगी अपनी खाज खुद खुजलाओ हमसे ना उम्मीद लगाओ

हमको ना हनुमान बनाओ अपना मंदिर खुद ही बनाओ

ना बने तो घंटा हिलाओ हमारी तरफ से भाड़ में जाओ

जय भीम जय भारत
💪💪💪💪💪💪💪💪

----------------------------------------

सभी देवताओ से अनुरोध है की अपने जातिप्रमाण पत्र बीजेपी की सरकार रहते प्राप्त कर ले।
😂😂😂😂


No comments:

Post a Comment

Jobs and Study

videotogif_2018.10.26_07.35.20

Popular

JOIN WoodUp