मनुस्मृति दहन दिवस: बहुजनों की ब्राह्मणों के खिलाफ महासंघर्ष की कहानी
नई दिल्ली। 25 दिसंबर 1927 यानी की आज ही के दिन बाबा साहेब डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर ने हमारे समाज में ऊंच- नीच, जात-पात की मतभेद पैदा करने वाला ब्राह्मणों द्वारा बनाया गया शास्त्र मनुस्मृति को दहन याणी जलाया था। अपने समाज के लाखों लोगों के साथ बाबा साहेब ने इस काम को अंजाम दिया था। और हिंदू धर्म में जातिभेद को न मानने की शपथ दिलाई थी।
बाबा साहेब ने महाड़ तालाब के महासंघर्ष के अवसर पर खुलेतौर पर मनुसमृति जलाई थी। ब्राह्मणों के खिलाफ बहुजनों की यह सबसे बड़ी लड़ाई कही जाती है. इसलिए इसे गर्व से याद किया जाता है। बताया जाता है कि बाबा साहेब के मनुस्मृति जलाने के कार्यक्रम को नाकाम करने के लिए सवर्णों ने यह तय किया था कि उन्हें इसके लिए कोई भी जगाह न मिले लेकिन एक फत्ते खां नाम के मुसलमान ने इस कार्य के लिए अपनी निजी जमीन उपलब्ध कराई थी। उन्होंने यह भी रोक लगा थी दी कि आंदोलनकारियों को स्थानीय स्तर पर खाने पीने और जरुरत की दूसरी कोई भी चीज न मिल सके। जिसकी वजह स सभी वस्तुएं बाहर से ही लानी पड़ी थी।
आंदोलन में भाग लेने वाले स्वंय सेवको को इस अवसर पर पांच बातों की शपथ दिलाई गई थी।
1.मैं जन्म चतुवर्ण में विश्वास नहीं रखता हूं
2. मैं जातिभेद में विश्वास नहीं रखता हूं
3. मेरा विश्वास है कि जातिभेद हिंदू धर्म पर कलंक है और मैं इसे खत्म करने की कोशिश करुंगा,
4. यह मानकर कि कोई भी ऊंचा नीचा नहीं है मैं कम से कम हिंदूओं में खान पान में कोई प्रतिबंध नहीं मानूंगा
5. मेरा विश्वास है कि बहुजनों का मंदिर, तलाब और दूसरी सुविधाओं में समान अधिकार है।
बताया जाता है कि बाबा साहेब इस कार्यक्रम में दासगाओं बंदरगाह से पद्मावती बोट से आये थे क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं बस उन्हें ले जाने से इनकार न कर दें। पिछले दो दिन से ही इस कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं। 6 आदमी इसे तैयार करने में लगे हुए थे। एक गड्डा जो 6 इंच गहरा और डेढ़ फुट वर्गाकार खोदा गया था जिस में चन्दन की लकड़ी रखी गई थी। इसके चार किनारों पर चार पोल गाड़े गए थे जिन पर तीन बैनगर टांगे थे। जिन पर लिखा था…
25 दिसंबर 1927 को 9 बजे इस पर मनुस्मृति को एक एक पन्ना फाड़ कर डॉ अंबेडकर, सहस्त्रबुद्धे और दूसरे 6 बहुजन साधुओं ने जलाया था। और तबसे आज तक बहुजन समाज के लोग इस दिन को याद करके मनुस्मृति का दहन करते हैं।
In English
Manusmrti Dahan Day: The story of Mahasanghha against the Brahmins of the masses
Baba Saheb had burnt the book of Manusmriti by making a single pennant of the day today.
new Delhi. On December 25, 1927 ie Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar had burnt manusmriti in our society, the science created by the Brahmins who created the gap between high and low caste. Baba Saheb had done this work with millions of people in his society. And in the Hindu religion, there was a promise of not accepting casteism.
Babasaheb had openly performed Manusmutra on the occasion of the Maha Sanghsh of Mahad Pond. This is the biggest fight of the masses against the Brahmins. So it is remembered proudly. It is said that in order to thwart Baba Saheb's Manusmriti program, the upper castes had decided that they could not get any water for this, but the Muslims of a Khate namely made their own land available for this work. They also stopped the agitators that they could not eat anything at the local level and get any other supplies. The reason for which all things had to be taken from outside.
Self-service volunteers were sworn in on five occasions on this occasion.
1.I do not believe in birth chart
2. I do not believe in casteism
3. I believe that casteism is a stigma on Hinduism and I will try to eliminate it,
4. By assuming that there is no high level of humidity, at least I will not accept any ban in the food of Hindus.
5. I believe that the Bahujan has equal rights in the temple, talab and other facilities.
It is said that Baba Saheb had come from Padmavati boat from Dasgaon port in this program because he was afraid that the bus would not refuse to take them. The preparations for this program were going on since last two days. 6 men were engaged in preparing it. A griddle was dug 6 inches thick and one and a half square square, in which the sandalwood was kept. Four poles were planted on four edges, on which three banners were hanged. Who wrote on ...
At 9 o'clock on December 25, 1927, it was burnt by Dr Ambedkar, Sahastrabuddhe and other 6 Bahujan ascetics by tearing one leaf of Manu Smriti. And since then, people of Bahujan Samaj do the burning of Manusmriti by remembering this day.
No comments:
Post a Comment