Guna Dalit Couple attacke - The Power of Ambedkar

Namo Buddha

Breaking

 


Sunday, July 19, 2020

Guna Dalit Couple attacke

शिवराज के पुलिस ने दलित किसान के साथ बर्बरता.

एमपी पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आया है शिवराज के पुलिस ने दलित किसान के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी है मेहनत कर रहे किसान पर पुलिस गुंडों की तरह लाठियां बरसा रही है इसे लेकर एमपी में सियासत गरम हो गई है अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इसे लेकर शिवराज सरकार को घेरा है इसके साथ ही बीएसपी के अध्यक्ष मायावती ने भी बीजेपी पर हमला किया है राहुल गांधी ने गुना में किसान के साथ बर्बरता का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि हमारी लड़ाई ऐसी सोच और अन्याय के खिलाफ है प्रदेश में कांग्रेस में लगातार इसे लेकर हमलावर हैं. 

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि एमपी के गुना पुलिस और प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर दलित परिवार को कर्ज लेकर तैयार की गई फसल को जेसीबी मशीन से बर्बाद कर देना और उस दंपत्ति को आत्महत्या का प्रयास करने को मजबूर कर देना अति ग्रुप और शर्मनाक है इस घटना की देशव्यापी निंदा स्वाभाविक है








सरकार सख्त कार्रवाई करें मायावती ने आगे कहा कि एक तरफ बीजेपी और उनके सरकार दलितों को बताने का ढिंढोरा पिटती है जबकि दूसरी तरफ उनको उजाड़ने की घटनाएं उसी तरह से आम है जिस प्रकार से पहले कांग्रेस के शासन में हुआ करती थी तो फिर दोनों सरकारों में अंतर क्या है खासकर दलितों को इस बारे में जरूर सोचना चाहिए दरअसल मंगलवार को गुना में कॉलेज के लिए आवंटित जमीन को प्रशासन अतिक्रमण मुक्त कराने गई थी किसान राम कुमार ने कहा कि कर्ज लेकर हमने फसल की बोवनी की है फसल कटाई के बाद जमीन को खाली कर दूंगा प्रशासन ने फसल को जेसीबी से रौंद दिया उसके बाद किसान पति ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की कोशिश की और इस दौरान पुलिस वाले उसकी बेरहमी से पिटाई भी करते रहे.

No comments:

Post a Comment

Jobs and Study

Popular

JOIN WoodUp